1. महिला वनडे इतिहास (Women's ODI History) में सर्वाधिक सफल रन चेज़ (highest successful run chase) का रिकॉर्ड भारत ने किस टीम के खिलाफ बनाया? A) South Africa B) Australia C) England D) Sri Lanka
Answer: B) Australia
Explanation: भारत ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। यह रन चेज़ महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में हुआ था। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 338 runs का टारगेट दिया, जिसे Indian team ने सफलतापूर्वक 5 विकेट खोकर 341 runs बनाकर चेज़ किया। फाइनल मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की महिला टीमों के बीच 2 नवंबर को नवी मुंबई (Navi Mumbai) में डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम (Dr. DY Patil Sports Stadium) में खेला जाएगा।
--------------------------------------------------------------------------------
2. 92 वर्ष की उम्र में दुनिया के सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति (World's oldest sitting President) कौन बने हैं, जिनका संबंध कैमरून (Cameroon) देश से है? A) Antonio Costa B) Paul Biya C) Probo Subianto D) Lee Jae Myung
Answer: B) Paul Biya
Explanation: पॉल बिया (Paul Biya) 92 वर्ष की आयु में दुनिया के सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति बन गए हैं। वह कैमरून (Cameroon) के राष्ट्रपति हैं और वह 1982 से इस पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने संविधान में संशोधन करके राष्ट्रपति कार्यकाल की सीमा (term limit) को ही समाप्त कर दिया था, जिसके बाद वह लगातार आठवीं बार (eighth time) राष्ट्रपति बने हैं।
--------------------------------------------------------------------------------
3. हाल ही में भारत ने जिस एनी एयरबेस (Ani Airbase) को पूरी तरह से खाली कर दिया है, वह किस देश में स्थित है? A) Afghanistan B) Kazakhstan C) Tajikistan D) Kyrgyzstan
Answer: C) Tajikistan
Explanation: एनी एयरबेस तजाकिस्तान (Tajikistan) में स्थित है। भारत और तजाकिस्तान के बीच 2002 में एक डील हुई थी जिसके तहत भारत इसका उपयोग कर रहा था। यह एग्रीमेंट 2022 में रिन्यू (renew) नहीं किया गया, माना जाता है कि इसमें चाइना (China) और रशिया (Russia) का दबाव था। यह एयरबेस वाखान कॉरिडोर (Wakhan Corridor) के पास स्थित है, जो चाइना के लिए एक थ्रेट (threat) बन रहा था।
--------------------------------------------------------------------------------
4. भारतीय सेना के लिए पहला स्वदेशी रूप से डिज़ाइन और निर्मित सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो (SDR) की टेक्नोलॉजी किस संगठन द्वारा विकसित की गई है? A) HAL (Hindustan Aeronautics Limited) B) BEL (Bharat Electronics Limited) C) ISRO (Indian Space Research Organisation) D) DRDO (Defence Research and Development Organisation)
Answer: D) DRDO (Defence Research and Development Organisation)
Explanation: सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो (SDR) की टेक्नोलॉजी को डीआरडीओ (DRDO) ने विकसित किया है। यह SDR एक ऐसा रेडियो है जिसमें अधिकांश कार्य सॉफ्टवेयर (software) के माध्यम से किए जाते हैं, जिससे मल्टी सर्विस कम्युनिकेशन (multi-service communication) संभव हो पाता है। डीआरडीओ की इस टेक्नोलॉजी के आधार पर, इसका निर्माण बीईएल (BEL) यानी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा किया जाएगा।
--------------------------------------------------------------------------------
5. मृदा संरक्षण (Soil Conservation) के लिए दुनिया का पहला आदर्श कानून 'मोशन 77 मृदा सुरक्षा कानून' किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन (Global Organisation) ने अपनाया है? A) FAO (Food and Agriculture Organization) B) WHO (World Health Organization) C) IUCN (International Union for Conservation of Nature) D) UNEP (United Nations Environment Programme)
Answer: C) IUCN (International Union for Conservation of Nature)
Explanation: यह दुनिया का पहला मॉडल लीगल फ्रेमवर्क (Model Legal Framework) है जिसे अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ IUCN ने अबू धाबी में वर्ल्ड कंजर्वेशन कांग्रेस (World Conservation Congress) में बहुमत से पारित किया। IUCN की स्थापना 1948 में हुई थी और इसका मुख्यालय (headquarters) स्विट्जरलैंड (Switzerland) के ग्लैंड में है।
Copyrights © 2020 KCG Kiran
Designed & Developed By Shopweb